मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रदीप नरवाल ने महिला कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए एसआईआर की प्रक्रिया में लापरवाही ना करने की सलाह दी। इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बी ने भरोसा दिलाया, कि उनके स्तर से लगातार अधिक से अधिक मतदाताओं के फार्म भरवाने के प्रयास किया जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रदीप सिंह नरवाल ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला का कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बी से बातचीत की और सलाह दी, एसआईआर में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रदीप नरवाल का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके स्तर से बिल्कुल भी लापरवाही नहीं की जा रही है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने भी क्षेत्र में लगातार प्रयास करने का दावा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...