सीतापुर, नवम्बर 24 -- महमूदाबाद, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर सोमवार को अधिशाषी अधिकारी ने पालिका कार्यालय में समीक्षा बैठक की। ईओ नीलम चौधरी ने सभी कर्मियों से अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली। ईओ ने एसआईआर में लगे कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर जाकर गंभीरता के काम किया जाए। नगर पालिका में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना है। ईओ ने बताया कि पालिका में कुल 53 बूथ हैं। एसआईआर में सभी कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की है कि अपने अपने क्षेत्र में बीएलओ का सहयोग करें। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक रामगोपाल, आलिम, श्यामसुंदर, आनंद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...