शामली, दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश में 84.73 लाख वोटर के उपलब्ध न होने एव 9.58 लाख मतदाताओं के फार्म न लौटाने के कारण मुख्य चुनाव अधिकारी उप्र ने केन्द्रीय चुनाव आयोग से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में फार्म जमा कराने की अन्तिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार करते हुए बढ़ाकर 26 दिसंबर तक कर दिया है। सपा नेता सुधीर कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से मांग कर रहे थे कि उप्र के आकार, विशेष गहन पुनरीक्षण की जटिलता, उसमे लगने वाले समय तथा उपलब्ध मानव संसाधन को देखते हुए निर्धारित समय सारणी मे यह कार्य पूर्ण नहीं होगा। चुनाव आयोग द्वारा समय सीमा बढ़ाना उनके प्रशासनिक आंकलन पर मोहर लगाना है।उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि बढ़ाने के साथ ही केन्द्रीय चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि अनुपस्थि...