बागपत, नवम्बर 24 -- एसआईआर को लेकर शहर अध्यक्ष एवं कोआर्डिनेटर बड़ौत विधानसभा रामहरि पंवार ने कहा कि वह लोगों के सहयोग व मदद के लिए उनके बीच गए। लोगों ने बताया कि उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं की बुआई और गन्ने की छिलाई चल रही है। काफी परिवार शादी विवाह में भी व्यस्त है। बीएलओ भी काम के दबाव में है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सर्वे की समय सीमा बढ़ाई जानी जरूरी है। बैठक में ओमकार दत्त शर्मा ने कहा कि नगर स्तर पर संगठन को मजबूत करके संगठन की नीतियों को गांव-गांव में पहुंचना है। बैठक में ओमवीर दुहण, ब्रजमोहन शर्मा, रामरंग पंवार, रविन्द्र तोमर, बिजेन्द्र शर्मा, जावेद, प्रवेज, देवेन्द्र शर्मा, शोकेन्द्र तोमर, औकार दत्त आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...