बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। कांग्रेस मतदाता सूची पुनरीक्षण 'एसआईआर' की विरोधी नहीं है, लेकिन इसे जल्दबाजी में नहीं किया जाना चाहिए। यह विचार मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने व्यक्त किया। वह कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीएलओ को पूरा समय दिया जाना चाहिए, लेकिन न जाने किस मंशा से चुनाव आयोग ने केवल एक माह का समय दिया है। बीएलओ तनाव और दबाव में काम कर रहे हैं। आयोग समय बढ़ाए जिससे पारदर्शी मतदाता सूची बन सके। वरिष्ठ नेता देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 'एसआईआर' को लेकर चुनाव आयोग की नीयत साफ नहीं है। वह भाजपा को लाभ पहुंचाने की मंशा से काम कर रहा है। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शुभ लक्षण नहीं है। प्रेस वार्ता संदीप श्रीवास...