अंबेडकर नगर, दिसम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर। एसआईआर फार्म भरने व जमा करने की तिथि एक सप्ताह बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग का यह निर्णय स्वागत योग्य है। ऐसे में सभी लोगों को चाहिए कि वे समय सीमा बढ़ाए जाने का पूरा लाभ उठाएं। यह बातें सामाजिक संस्था अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन ख्वाजा शफाअत हुसैन ने अकबरपुर में कही। वे एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कहा कि एसआईआर फार्म भरने की अतिम तिथि चार दिसंबर थी। अब अतिम तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। चुनाव आयोग का यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इसका अब सभी को बढ़ चढ़कर लाभ उठाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वह्न करते हुए उन लोगों का फार्म भरने में मदद करें, जो खुद से नहीं भर पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...