बिजनौर, नवम्बर 20 -- बिजनौर। एसडीएम सदर रितु रानी ने बताया कि नगरपालिका परिषद बिजनौर की चेयरपर्सन इंदिरा सिंह और सभासद की उपस्थिति में एसआईआर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत निर्देश से सभी को अवगत कराया गया। एसडीएम सदर रितु रानी ने बताया कि नगर पालिका बिजनौर की चेयरपर्सन का गणना प्रपत्र भरवाकर सभी से अपील की गई कि सभी अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को भरकर दें। गुरुवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सदर रितु रानी की उपस्थिति में मोहम्मदपुर देवमल व हल्दौर ब्लॉक के प्रधानों की मीटिंग ली गई व सभी से एसआईआर की प्रक्रिया में सहयोग व गणना प्रपत्र भरकर वापस करने की अपील की गईं । मीटिंग में प्रधान संघ के अध्यक्ष सचिन मलिक सभी प्रधान बीडीओ व एडीओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...