नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कई राज्यों में चल रहे एसआईआर के नाम पर खुलेआम धांधली की जा रही है। चुनाव आयोग मतदाता सूची में हेराफेरी कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये कैसे संभव है कि एसआईआर के बिहार के लोगों का बिहार में भी वोट है और उन राज्यों में भी जहां वे फिलहाल रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर सिर्फ मतदाताओं का पता जानने के लिए किया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान भाजपा उन तक पहुंच सके और ट्रेन का मुफ्त टिकट व प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए घर ला सके। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग ने दावा किया था कि एसआईआर में हर मतदाता के घर जाकर सत्यापन किया जा रहा ह...