वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी। एसआईआर के लिए बुधवार को भाजपा के मंडल अध्यक्षों और महानगर पदाधिकारियों की बैठक गुलाबबाग स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें मुख्य अतिथि विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्रों पर बीएलए-2 और सभासद के साथ मिलकर गुरुवार को दिनभर शेष फॉर्म जमा करा दें। वाराणसी के प्रभारी और एमएलसी अरुण पाठक ने एसआईआर में आ रही दिक्कतों का समाधान बताया। इसमें गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, नरसिंह दास, आत्मा विश्वेश्वर, मधुकर चित्रांश, चंद्रशेखर उपाध्याय, पन्नू लाल बिंद, साधना वेदांती, रचना अग्रवाल, अशोक यादव आदि मौजूद रहे। संचालन जगदीश त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन अशोक पटेल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...