बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरुवार को एसआईआर की समीक्षा बैठक करने बरेली आ रहे हैं। इससे पहले बरेली में एसआईआर का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास जारी है। मंगलवार शाम तक 99.77 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। एसआईआर के तहत जिले के 34,05,820 मतदाताओं के सापेक्ष 26,66,975 यानी कि 78.31 फीसदी फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। अब तक बहेड़ी में 83.48 फीसदी, मीरगंज में 85.98 फीसदी, भोजीपुरा में 83.14 फीसदी, नवाबगंज में 85.68 फीसदी, फरीदपुर में 79.32 फीसदी, बिथरी में 80.77 फीसदी, बरेली सिटी में 63.38 फीसदी, कैंट में 63.37 फीसदी और आंवला में 85.17 फीसदी मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके है 7,38,845 फॉर्म अभी डिजिटाइज होना शेष हैं। कुल 730858 यानी कि 21.46 फीसदी मतदाता एएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ) के रूप में पाए...