हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 76.75 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, अब तक कुल 11 लाख 63 हजार 525 मतदाताओं में से 8 लाख 93 हजार मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। एसआईआर प्रक्रिया के लिए अधिकारियों ने बूथ स्तर तक जिम्मेदारी संभाली है। मगर सर्वर धीमा होने के कारण डिजिटाइजेशन में देर हो रही है। एडीएम बसंत अग्रवाल ने कहा कि शत-प्रतिशत एसआईआर के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदाताओं और बीएलओ को राहत देते हुए एसआईआर प्रक्रिया के गणना प्रपत्र जमा करने की तारीख बढ़ाते हुए 11 दिसंबर कर दी है, प्रशासन की लोगो से अपील है कि वह अपने फॉर्म भरकर जल्दी से जल्दी जमा कर दें। -- जिले में कु...