प्रयागराज, नवम्बर 25 -- शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है। मंगलवार दोपहर शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों से हाशमी ने कहा कि चुनाव आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया को जल्दबाजी में प्रारंभ किया है। बीएलओ को कम समय में इतना काम दे दिया गया है कि वे दबाव में हैं घर-घर जाने में असफल हैं। शहर के कई इलाकों में बीएलओ पहुंच नहीं पा रहे हैं जिससे आम आदमी परेशान है। बीएलओ खुद दबाव हैं जिसके कारण वे आत्महत्या कर रहे हैं। फुजैल का आरोप है कि पिछले बीस दिनों में 29 बीएलओ की जान चली गई। चुनाव आयोग एसआईआर के जरिए लोकतंत्र और विपक्ष को कमजोर करने की साजिश पर काम कर रहा है जिसके विरुद्ध कांग्रेस सड़कों प...