कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता नगर कांग्रेस ने एसआईआर अभियान का समय बढ़ाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसजनों ने कहा कि अभियान की मौजूदा समय-सीमा आम नागरिकों के अनुकूल नहीं है और इससे वास्तविक वोटर सूची से बाहर हो सकते हैं। अभी तक सभी फॉर्म पूरी तरह वितरित नहीं हो पाए हैं, जबकि कई बूथ स्तर अधिकारी आवश्यक तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण के अभाव में ठीक से कार्य नहीं कर पा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...