सोनभद्र, नवम्बर 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य व जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन का अभियान घोषित किया हुआ है। जो चार नवंबर से शुरू होकर चार दिसंबर तक चलेगा। भाकपा नेता ने कहा कि इस सीमित अवधि में मतदाताओं को फार्म प्राप्त करने , उसको भरने तथा बीएलओ से संपर्क करने एवं उसके लिए समय निकालने में भारी परेशानी हो रही है। यह सब ऐसे समय किया जा रहा है, जब प्रदेश में शादी विवाह का सीजन है और इस शादी व्याह के सीजन के साथ ही किसान खेती किसानी में लगे हुए हैं। जिले की बात किया जाय तो यहां के अधिकांश ग्रामीण व आदिवासी मजदूर इस समय धान की कटाई और रोजी-रोटी कमाने में अन्य जिलों में प्रवास कर रहे हैं। फिर चार दिसंबर को यह अभियान समाप...