गोंडा, दिसम्बर 18 -- मनकापुर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के धुसवा खास ग्राम पंचायत में सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण सिंह ने जहां एक ओर विकास कार्यों का जायजा लिया वहीं एस आई आर को लेकर सख्त दिखे। एएसटीओ अरुण सिंह ने ग्रामसभा में कराए गए कार्यों, नाली, खड़ंजा, विद्यालय में मिशन काया कल्प से तहत कराए गए कार्य और इंटरलॉकिंग कार्य देखा। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान नंदलाल, प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, सचिव विनय गुप्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। बीएलओ को घर घर जाकर विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण कार्य करने के भी निर्देश दिए। राशन कार्ड में नाम ना जोड़े जाने और खाद्यान्न की शिकायत मिलने पर अरुण सिंह ने आपूर्ति विभाग के अफसरों से जानकारी ली। कोटेदारों से बात कर सहयोग करने को कहा और पात्रों का नाम जल्द जोड़े जाने के भी निर्देश दिए। प्राथ...