वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, हिटी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को वाराणसी प्रवास के दौरान एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का स्वागत करते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फर्जी मतदाता सूची दुरुस्त करने का काम अगर चुनाव आयोग कर रहा है, तो सराहनीय है। इससे लोकतंत्र और मजबूत होगा। सूची से गलत लोगों के नाम बाहर होंगे। सर्किट हाउस में प्रवास के दौरान एक बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल अपनी जमीन खो चुके हैं और अब अपनी हार का ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का यह पुराना तरीका है कि हार की वजह खुद में ढूंढ़ने की बजाय संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। इनको दर्द इसलिए हो रहा है, क्योंकि इन्हीं फर्जी मतदाताओं से वे चुनाव जीतते आ रहे हैं। डिप्टी सीएम कहा कि दहश...