फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर। सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि को बहुत कम बताते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने नाराजगी जाहिर की। एसआईआर में कम समय दिए जाने के साथ ही बीएलओ सहित कर्मचारियों पर अत्यधिक दवाब पड़ने से की जाने वाली आत्महत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए खजुहा कस्बे में लेखपाल द्वारा की जाने वाली आत्महत्या पर परिजनों को मुआवजे की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसआईआर की कार्यवाही तो सही है लेकिन इसमें दिया जाने वाला समय इतना कम है कि कर्मचारी दवाब महसूस कर रहा है। जिसका नतीजा है कि खजुहा के लेखपाल सहित अब तक बीस कर्मचारी दवाब में आकर आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कम समय को दिए जाने को लेकर भाजपा सहित चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह गंदी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने ...