संभल, दिसम्बर 10 -- वोट कटने वालों में मृत्यु, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाता, अब निर्वाचन विभाग करा रहा है वोटो की मैपिंग आंकड़े 57,732 मृतक मतदाता 1,21,924 स्थानांतरित मतदाता 31,666 डुप्लीकेट मतदाता जनपद में मतदाता सूची को शुद्ध और सुव्यवस्थित करने के लिए चलाया जा रहा सर्वे ऑफ इलेक्टर्स रजिस्ट्री (एसआईआर) अभियान अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। जिले की चारों विधानसभाओं में एसआईआर का काम शत-प्रतिशत पूरा हो गया है। साथ ही सामने आए आंकड़ों में जिले में 20 प्रतिशत से अधिक वोट कटने की संभावना है। मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित और डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने की प्रक्रिया में कुल 3,26,504 मतदाताओं के नाम संदिग्ध या अयोग्य श्रेणी में दर्ज हुए हैं। निर्वाचन विभाग अब तेजी से फैमिली-वाइज वोट मैपिंग की प्रक्रिया में जुटा है। इसके पूरा होते ही एक ही परिवार ...