बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। एसआईआर का कार्य कर रहे बीएलओ से एक व्यक्ति ने गालीगलौज व मारपीट की और दस्तावेज फेंक दिए। बीचबचाव को आए एक व्यक्ति पर भी उसने हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साहूकारा निवासी राजेश कुमार अग्रवाल सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक हैं और इन दिनों बीएलओ का भी कार्य कर रहे हैं। सोमवार को वह साहूकारा में हाथी वाला मंदिर के पास एसआईआर के फार्म भर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान छंगा कुआं साहूकारा निवासी अर्पण गर्ग वहां पहुंचा और उनसे गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनसे मारपीट की और सरकारी दस्तावेज उठाकर फेंक दिए। हंगामा होते देखकर वहां पर भीड़ जमा हो गई। विशाल भारद्वाज रोमी उन्हें बचाने आए तो अर्पण ने नुकीली वस्तु से उनकी आंखों पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। उन्...