छपरा, सितम्बर 1 -- भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों और ईआरओ के साथ की बैठक दावा आपत्ति के प्रक्रिया को पारदर्शिता से सफल बनाने का दिया टास्क न्यूमेरिक 28 लाख 61 हजार 26 निर्वाचक ड्राफ्ट रोल में शामिल 30 सितंबर 2025 को अंतिम सूची का होगा प्रकाशन पेज पांच की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक निर्वाचक सूची नजमुल होदा ने सारण के अपने द्वितीय परिभ्रमण के दौरान राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में सोमवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य है कि कोई योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए और कोई गलत मतदाता रहना नहीं चाहिए। एसआईआर में तमाम दलों के लोगों का सहयोग मिलता रहा है।राजनीतिक दल लोकतंत्र के प्रमुख हितधारक हैं। आपकी सहायता से ही हम का...