गंगापार, दिसम्बर 19 -- एसआईआर कार्य सबसे पहले पूर्ण करके सहसों ब्लॉक का मान बढ़ाने का कार्य किया है। सहसों ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जगदेवपुर बरेठी के शिक्षामित्र व बीएलओ विवेक कुमार सिंह को जिले में सबसे पहले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा सर्किट हाउस मे सम्मानित किया गया। विवेक कुमार सिंह द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने अपने द्वारा किए गए कार्यों का सही तरीके से प्रजेंटेशन भी दिया गया। जिसके लिए मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा उनकी काफी सराहना किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सहसों वरुण कुमार मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि विवेक कुमार सिंह के इस कार्य से सहसों विकास खंड के साथ ही तहसील फूलपुर का भी नाम रोशन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...