बलिया, नवम्बर 27 -- बैरिया। एसआईआर कार्यक्रम के बैरिया विधानसभा के नोडल अधिकारी तथा सीडीओ ओजस्वी राज ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर कार्य की समीक्षा की। तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने रेवती के बीडीओ शकील अहमद, मुरली छपरा के शकील अख्तर अंसारी, बैरिया के आदित्य सिंह, एडीओ पंचायत बेलहरी मनोज कुमार गुप्त, बैरिया उमेश कुमार सिंह, रेवती शशिभूषण दुबे, मुरली छपरा अवधेश कुमार पाण्डेय, एसडीआई बेलहरी राजीव कुमार गंगवार, रेवती दुर्गा प्रसाद सिंह, मुरलीछपरा अरविदं यादव आदि के साथ एसडीएम आलोक प्रताप सिंह की मौजूदगी में बैठक की। एसआईआर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश देते हुए बीएलओ का सहयोग करने को कहा। कहा कि हर हाल में चार दिसम्बर तक कार्य पूरा करना है। अबतक हुए कार्य पर असंतोष जताते हुए कहा कि यह लक्ष्य अबतक 60 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए...