बदायूं, नवम्बर 23 -- बिल्सी। एसआईआर कार्य को समय पर पूर्ण कराने के उद्देश्य से प्रवासी के रूप में तैनात पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर ने बिल्सी नगर के बूथ संख्या 86 पर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने बूथ क्षेत्र के लोगों से एसआईआर के काम को समय पर पूरा कर सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि बूथ पर कुल लगभग 558 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से बीएलओ मधु माहेश्वरी द्वारा गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। इनमें से करीब 300 मतदाता अपने गणना प्रपत्र भरकर वापस जमा भी करा चुके हैं। जबकि शेष 258 मतदाताओं को अपना प्रपत्र शीघ्र भरकर जमा करने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...