लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। विधानसभा गोला में चल रहे एसआईआर अभियान में ब्लॉक कुम्भी गोला के दो बीएलओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले अपना लक्ष्य पूरा किया। निर्धारित समय सीमा के भीतर सर्वाधिक एसआईआर फार्मों का डिजिटाइजेशन कर दोनों बीएलओ ने न केवल अपना कार्य समय से पहले पूरा किया, बल्कि गोला तहसील को जिले में मजबूत स्थिति दिलाने में अहम योगदान दिया। एसडीएम ने बताया कि बीएलओ तौहीद बेग भाग सं. 187, अमीननगर ने 86.31 फीसदी एसआईआर फार्मों का डिजिटाइजेशन समय से पहले पूरा किया। बीएलओ मनोजा देवी भाग सं. 253 ने 81.17 फीसदी फॉर्मों का डिजिटाइजेशन कर सराहनीय कार्य किया। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि एसआईआर अभियान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है और अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए लगातार प्रोत्साहन ...