हापुड़, नवम्बर 29 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सौंपे ज्ञापन में एसआईआर कार्य की समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ पर अनावश्यक दबाव न दिया जाए। अनावश्यक दबाव के कारण आत्महत्या करने वाले बीएलओ को मुआवजा मिलना चाहिए। एसआईआर कार्य की समय सीमा एक माह से बढ़ाकर छह माह की जाए क्योंकि कार्य ज्यादा है और समय कम है। ज्ञापन सौंपने में राशि खान, मोनिका खटीक, दौलत शेर, शेरूद्दीन मीडिया प्रभारी, फुरकान अली शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...