मेरठ, नवम्बर 20 -- दौराला,संवाददाता। नगरपंचायत दौराला के वार्ड नौ निवासी विपिन अहलावत के आवास पर गुरुवार को बूथ संख्या 195 की बीएलओ दीप्ति मलिक ने एसआईआर कार्य के लिए मतदाताओं के मतदान पत्रों को भरवाया। इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान भी मौजूद रहे। सपा विधायक अतुल प्रधान ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए अपनी वोट बनवाने के लिए जागरूक किया। सपा विधायक ने मतदाता फार्म भरने वाले मतदाताओं से बातचीत करते हुए बीएलओ से जानकारी ली। सपा विधायक ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के दौरान सभी लोग सतर्क रहे और अपने मतदान के लिए फार्म भरकर जमा कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...