चंदौली, दिसम्बर 13 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद ब्लाक सभागार में शनिवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य की प्रगति को लेकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ, लेखपाल एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। एसडीएम ने एक-एक कर सभी क्षेत्रों की प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर कार्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें तथा फीडिंग में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। अपूर्ण मामलों को चिन्हित कर शीघ्र निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में लेखपालों को बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के...