औरैया, नवम्बर 28 -- जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को एसआईआर की प्रगति तेज कराने के लिए स्वयं मोर्चा संभालते हुए नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में पहुंचकर घर-घर जाकर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। उन्होंने वार्ड पढ़ीन दरवाजा उत्तरी, पढ़ीन दरवाजा दक्षिणी, बनारसी दास व गोविंद नगर उत्तरी में बीएलओ और सुपरवाइजरों के कार्यों की समीक्षा करते हुए गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रहण की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि इस कार्य को समय पर और सही ढंग से पूरा करने के लिए सबसे अधिक आवश्यकता आमजन के सहयोग तथा ड्यूटी में लगे कार्मिकों की पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने की है। उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे और प्रत्येक घर की प्रविष्टि पूरी तरह से दर्ज की जाए। संबंधित कर्मचारी प्रत्येक दरव...