पीलीभीत, नवम्बर 3 -- पीलीभीत। हिटी जिले में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) यानि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान मंगलवार से शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंच कर अधीनस्थों से विमर्श किया और जिला निर्वाचन अधिकारी को भी रिपोर्ट दी गई है। सोमवार को निर्वाचन कार्यालय में विशेश प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गहमागहमी देखी गई। तय हुआ है कि जिले में कुल 1522 बूथों पर मंगलवार से इस अभियान का शुभारंभ होगा। यह कार्य चार दिसंबर तक करा लिया जाएगा। इसमें वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अंतर्गत पुनरीक्षण कार्य कराया जाना है। बताया गया है कि इस 2003 की मतदाता सूची के अंतर्गत करीब नौ लाख मतदाता हैं। वर्ष 2025 की अंतिम मतदाता सूची में वर्तमान में जिले की कुल चार विधान...