प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज। भाजपा महानगर कार्यालय, सिविल लाइंस में मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि चार दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान को सभी कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से युद्ध स्तर पर पूरा करें। कार्यकर्ताओं को बूथों पर सक्रिय रहकर घर-घर गणना प्रपत्र बांटने और बीएलओ-बीएलए-2 से समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए। शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी सभी पदाधिकारियों और बूथ अध्यक्षों से अभियान में हिस्सा लेने को कहा। 23 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...