अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर अभियान को लेकर पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार गुप्ता से मिला। पूर्व विधायक ने महानगर के नागरिकों को एसआईआर अभियान में आ रही कठिनाइयों के विषय में जानकारी दी और आवश्यक दिशा निर्देश मांगे I सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी बिन्दुओं पर क्रमवार स्पष्टीकरण देते हुए कांग्रेसजनों को आश्वस्त किया I पूर्व विधायक ने कहा कि एसआईआर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे लेकिन इसमें पारदर्शिता लाई जाये व इसकी जटिलताएं खत्म की जाएँ I इस दौरान ज़िलाध्यक्ष ठा. सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, पूर्व शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, तल्हा अबरार, डा. राकेश सक्सैना, नदीम गफूर, डूंगर सिंह, मोहम्मद जियाउद्दीन राही, पूरनचंद देशमुख, कै...