कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। एसआईआर के मसले पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से रॉकी तौसीद और सौरभ बाजपई ने वर्चुअल मीटिंग की। अध्यक्ष और मुख्य पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी। नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता समेत कई पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया। साथ ही शहर में अब तक किए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने एसआईआर अभियान का समय कम से कम एक माह बढ़ाने की मांग की। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि अभी तक पूरी तरह से फॉर्म बंट नहीं पाए और बीएलओ खुद अभी एसआईआर के बारे में जानते नहीं हैं। उन्होंने बताया कि शहर की पांच विधानसभा में अबतक 1606 में से 1145 बीएलए घोषित किए जा चुके हैं। हरप्रकाश अग्निहोत्री, पदम मोहन मिश्रा, शंकर दत्त मिश्रा, इकबाल अहमद, रितेश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...