गौरीगंज, दिसम्बर 8 -- अमेठी। संवाददाता एसडीएम अमेठी आशीष सिंह ने सोमवार को ब्लॉक कार्यालय में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा लाए गए फार्मों की फीडिंग प्रक्रिया की समीक्षा की और कार्यों की प्रगति का विस्तृत विवरण लिया। उन्होंने फार्मों की फीडिंग का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसडीएम के ब्लाक सभागार पहुंचते ही सभी सुपरवाइजर व बीएलओ भागते हुए सभागार पहुंचे। एस‌आईआर अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने सुस्त पाए गए कुछ कर्मचारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के सुधार जैसे संवेदनशील कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय सीमा के भीतर फीडिंग कार्य पूरा ...