अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में इस समय विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया की गति को तेज किया गया है। इसके तहत साल 2003 में हुए एसआईआर प्रक्रिया के तहत बनी मतदाता सूची को आधार बनाकर वोटरों से नए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इसके लिए जिलेभर में जिला प्रशासन के स्तर पर प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन के सामने 10 दिन में 21 लाख फार्म अपलोड करना चुनौती से कम नहीं है। सोमवार दोपहर तक जिले में एसआईआर की प्रगति 24 प्रतिशत रही। कार्य में तेजी लाने के लिए बीएलओ घर-घर लोगों से फार्म भरवाने के लिए दौड़ रहे हैं और लोगों की खुशामद कर रहे हैं। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा फार्म वितरित किए जा चुके हैं। वहीं अब घर-घर जाकर फार्म भरवाकर अपलोड किया जा रहा है। कई जगह बीएलओ को निराशा मिल रही है। द...