बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जनपद की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य जारी है। आयोग के आदेशानुसार जनपद के 2876 मतदेय स्थलों पर तैनात बीएलओ 4 नवम्बर से 4 दिसंबर 2025 तक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर उन्हें वापस प्राप्त कर रहे हैं। प्रशासन ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए गणना प्रपत्रों में आवश्यक सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित करते हुए शीघ्र बीएलओ को उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि गणना प्रपत्र के साथ किसी भी प्रकार का अतिरिक्त दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। केवल फोटोग्राफ के साथ हस्ताक्षरयुक्त गणना प्रपत्र ही जमा करना है। आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रस्तावित निर्वाचक नामावली में उन्...