बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआआईआर का काम चल रहा है। काम की अधिकता को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने निर्धारित तिथि में फेरबदल करते हुए 26 दिसंबर को अंतिम तिथि घोषित की है। आंकड़ों के अनुसार, जिले के मतदाताओं में से 15.52 प्रतिशत ने अभी तक एसआईआर के फार्म जमा नहीं किए हैं। मतदाताओं को फॉर्म जमा करने के लिए 26 दिसंबर तक का समय दिया गया है। जनपद में कुल 26,63,718 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से शुक्रवार तक 22,50,393 मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म ही जमा हो पाए हैं। सभी भरे गए फॉर्म डिजिटल माध्यम से अपलोड किए जा चुके हैं। इसके विपरीत, 4,13,325 मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने अपना फॉर्म जमा नहीं कराया है। निर्वाचन विभाग ने शेष मतदाताओं तक पहुंचने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को सक्रिय किया है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म भरने के ल...