कुशीनगर, नवम्बर 26 -- कुशीनगर। जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले के छह बीएलओ ने अपनी सक्रियता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए निर्धारित समय सीमा में सौ फीसदी कार्य पूरा कर लिया है। उन्हें जितने भी गणना प्रपत्र आवंटित किए गए थे, सभी का शत-प्रतिशत संग्रह व सत्यापन कर जमा कर दिया गया है। एसआईआर में कुशीनगर व रामकोला विधानसभा क्षेत्र के छह बीएलओ ने न केवल प्रपत्र भरवाने का कार्य समय से पूरा किया, बल्कि तकनीकी दक्षता दिखाते हुए सभी गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन भी स्वयं कर दिया। एसआईआर में जहां कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रगति धीमी बताई जा रही है, वहीं इन छह बीएलओ की तेजी और कार्यशैली प्रशासन के लिए मिसाल बनकर उभरी है। इनमें कुशीनगर विधानसभा के राकेश कुमार चौरसिया, अरुण कुमार पासवान और रामकोला विधानसभा के रमाश...