बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर का काम तेजी से चल रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी एसआईआर के कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना पत्रों का वितरण लगभग किया जा चुका है इसके बावजूद कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें गणना पत्र नहीं मिला है, तो ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यदि आपको वर्तमान वोटर लिस्ट के आधार पर गणना फार्म न मिला हो या किसी कारण से वोटर लिस्ट में नाम न हो तो आप घोषणा पत्र के साथ फार्म-6 भरकर देंगे तो आपके दावे पर विचार किया जाएगा। इसके लिए जन्म तिथि और जन्म स्थान को लेकर कोई आधिकारिक साक्ष्य देना होगा। साक्ष्य के तौर पर दिया गया रिकार्ड के आधार पर आपके नाम को वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। यदि आपका विवरण डेडाबेस से मेल नहीं खाएगा तो नोटिस जारी कर अभिलेख मांगे जाएंगे। त...