मथुरा, दिसम्बर 7 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में जिला प्रशासन की एड़ी-चोटी की मेहनत दूसरे दिन रंग ले आयी। मेगा-कैंप और खुली बैठकों के बाद जनपद में 80 फीसदी से ज्यादा वोटरों के गणना-प्रपत्र भरवाते हुए उनके डिजिटाइजेशन का पूरा कर लिया गया। रविवार को भी मेगा कैंपों पर वोटरों की कतार लगी रही। अभी 11 दिसंबर तक पुनरीक्षण का कार्य जारी रहेगा, जिसमें छूटे हुए वोटर गणना-प्रपत्र जमा करा सकते हैं। रविवार को मेगा कैंप के दूसरे दिन जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में तहसील सदर क्षेत्र के मतदान केंद्र बीएसए कॉलेज तथा श्री भगत सिंह प्राइमरी पाठशाला पुलिस लाइन विद्यालय में मेगा कैंप का निरीक्षण किया। बीएलओ एवं सुपरवाइजर से गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण, डिजिटाइजेशन ए...