फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- फर्रुखाबाद। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों से 2 लाख 90 हजार 824 मतदाताओं के नाम नामावली से कटना तय है। एसआईआर से संबंधित कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन करने के बाद प्रशासन की ओर से 68310 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही दावे, आपत्तियों का भी निपटान होगा। जनपद में एसआईआर की अवधि दो बार बढ़ायी जा चुकी है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में मतदाता जनपद में अनट्रेसेबल श्रेणी में हैं। चारो विधानसभा क्षेत्रों में 39011 मृतक मतदाताओं की पहचान की गई है। 1 लाख 7 हजार 360 अनट्रेसेबल, अपसेंट, 1 लाख 12 हजार 890 परमानेंटली शिफ्टेड, 24707 आलरेडी इनरोल्ड और अन्य कारणों से 6856 अनट्रेसेबल श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। 68310 ऐसे मतदाता हैं जिनकी मेपिंग नही हुयी है इन सभी को नोटिस...