मेरठ, जनवरी 7 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चले विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को मेरठ जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया। मेरठ जिले के क्षेत्र से अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक और डुप्लीकेट (एएसडी) 6,65,647 वोटर का नाम काट दिया गया है। शेष 20,34,185 वोटर का ड्राफ्ट प्रकाशन में नाम दर्ज है, जिसमें से 2,75,960 वोटर को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुद्ध 17,58,225 वोटर जिले में हैं। विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में मीडिया से बातचीत में डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीके सिंह ने एसआईआर 2026 को लेकर वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन की घोषणा की। उन्होंने बताया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चले एसआईआर के तहत जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के वो...