नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के गुरुवार शाम छह बजे तक करीब 3.17 लाख मतदाता वर्ष 2003 का अपना और परिवार का विवरण नहीं पेश कर सके, जबकि करीब 4.27 लाख मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जो दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके या मृत्यु हो चुकी अथवा लापता हैं। जिले में 18 लाख से अधिक मतदाताओं का सर्वेक्षण किया जा रहा है। दावा है कि एसआईआर के लिए 100 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके, जिनमें से 98 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटाइजेशन यानी जमा हो चुके हैं। गुरुवार शाम छह बजे तक कुल मतदाताओं का 17 प्रतिशत यानी करीब 3.17 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी मैंपिंग नहीं हो सकी। यानी यह मतदाता अपना व परिवार का वर्ष 2003 का विवरण पेश नहीं कर पाए हैं। 22.91 प्रतिशत यानी 4.27 लाख मतदाताओं को (अनुपस्थित, स्थानारिंत व मृत) श्रेणी में रख...