एटा, नवम्बर 26 -- विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत 11 बीएलओ ने अपना पूरा काम कर दिया। इससे जिले में 50 फीसदी का भागीदारी का लक्ष्य पार कर लिया गया। जिले की चारों विधान सभा क्षेत्रों में एसआईआर चैंपियन भी घोषित किया गया है। बूथ संख्या 106 जलेसर के बूथ संख्या 289 मोहनपुर के बीएलओ देवेंद्र कुमार, मारहरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 322 की बीएलओ रुखसार अंजुम, मारहरा के ही बूथ संख्या 86 के बीएलओ सत्यवीर सिंह तथा एटा सदर के बूथ संख्या 150 की बीएलओ नूतन यादव ने अपने-अपने बूथों पर गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण, संग्रह और बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइजेशन का कार्य अंतिम तिथि से आठ दिन पूर्व ही पूर्ण कर लिया। अब तक 11 बीएलओ अपना कार्य पूर्ण कर चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया है कि चारों बीएलओ ने घर-घर पहुंचकर...