भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम शैलेष कुमार के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर एक डिस्ट्रिक्ट कॉन्ट्रैक्ट सेंटर/हेल्पलाइन की स्थापना की गई है। जो चार नवंबर से लेकर सात फरवरी तक क्रियाशील रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देश पर अभियान को भदोही, औराई और ज्ञानपुर विधानसभा में चलाया जा रहा है। इस दौरान मतदाता सूचि में नाम जोड़े जाने, संशोधन, विलोपन एवं पता परिवर्तन आदि के लिए अवसर दिया गया है। पात्र नागरिक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन दे सकते हैं। बताया कि मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कतें अथवा शिकायतें हैं तो उसके लिए एक डिस्ट्रिक्ट कॉन्ट्रैक्ट सेंटर/हेल्पलाइन की स्थापना की गई है। यहां पर नियंत्रण कक्ष विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्ष...