भदोही, दिसम्बर 7 -- भदोही, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में रविवार को प्राथमिक पाठशाला माधोसिंह ग्राम सभा घाटमपुर में बीएलओ ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों संग बैठक ली। इसमें एसआईआर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने पर बल दिया गया। सपा के बूथ लेवल के एजेंट और बूथ लेवल के अधिकारियों ने एक संयुक्त रूप से बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर आपस में चर्चा की। इस दौरान बीएलओ ने कहा कि ग्राम सभा में एसआईआर का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। बूथवार प्रगति की समीक्षा करते हुए अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाया जा रहा है। इस मौके पर सईदा खान, गोपाल सेठ, उम्मे हबीबा, अंशिमा अग्रवाल, लक्ष्मी यादव, सुभद्रा देवी, लेखपाल बृजेश पाल, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...