जौनपुर, दिसम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बैठक की गई। डीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजरों से गणना प्रपत्रों के वितरण तथा संग्रहण की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने कम प्रगति वाले बीएलओ को निर्देशित किया कि शेष गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन करें। उन्होंने ईआरओ तथा एईआरओ को भी अतिरिक्त कार्मिक लगाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन बूथों की प्रगति कम होने है, वहां जिला स्तरीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। डीएम ने सुपरवाइजरों से बीएलओ का सहयोग करने को कहा। बताया कि लगभग सौ बीएलओ ने अपना कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। भविष्य में भी बेहतर ...