कुशीनगर, दिसम्बर 10 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान तेजी से चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को दोपह 12 बजे तक के आंकड़ों में बड़े पैमाने पर शिफ्टेड और मृतक मतदाताओं के नाम सामने आए हैं। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार दो लाख से अधिक मतदाता जिले से बाहर शिफ्टेड पाए गए हैं, जबकि 68 हजार से अधिक नाम मृतक श्रेणी में चिह्नित हुए हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सर्वे के बाद तैयार किए गए गणना प्रपत्रों को 12 दिसंबर तक जमा कर डिजिटाइज किया जाना है। इसके बाद सत्यापित आंकड़ों के आधार पर त्रुटिपूर्ण नामों को सूची से हटाने तथा अपडेट करने की प्रक्रिया होगी। जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 26 लाख 95 हजार के करीब है। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक कुल 21 लाख 24...