भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य तीनों तहसीलों में चल रहा है। कुछ बीएलओ के खिलाफ प्रशासन ने कदम उठाया है तो कुछ को अच्छा काम करने पर सराहना मिल रही है। डीएम शैलेष कुमार ने फार्म वितरण, भरकर उसके अपलोड करने वाले विधानसभा-392 भदोही में बूथ संख्या 181 प्राथमिक विद्यालय चक्र भवानी दास कक्ष संख्या दो के बीएलओ सुमित कुमार प्रजापति, विधानसभा-393 ज्ञानपुर में बूथ संख्या 187 प्राथमिक विद्यालय नारेपार कक्ष संख्या दो के बीएलओ प्रदीप सिंह एवं 394 औराई में बूथ संख्या 228 प्राथमिक विद्यालय पीपरगांव चकमसूद के बीएलओ इफ्तखार आलम के कार्य को सराहा। कहा कि तीनों के एसआईआर फार्म को लेकर अच्छा काम करने पर मतदाता दिवस पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा। अन्य बीएलओ को संबंधित से सीख लेकर बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। सा...