अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) ने जिले में तेजी पकड़ ली है। बीएलओ घर-घर पहुंचकर फार्म पहुंचा रहे हैं। गुरूवार को एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने क्षेत्र का दौरा कर स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र वितरित किए और लोगों से अपील की कि वे अपने नाम, पते और पारिवारिक विवरण सही-सही भरकर समय से जमा करें। उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक घर तक पहुंचकर सभी पात्र मतदाताओं को प्रपत्र उपलब्ध कराएं एवं नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने में सहायता करें। एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...