कुशीनगर, नवम्बर 11 -- कुशीनगर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की रफ्तार जिले में अपेक्षानुसार तेज नहीं हो पा रही है। जिले में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रिया को गति देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने संबंधित अधिकारियों व बीएलओ को दो दिनों के भीतर हर मतदाता तक गणना पत्रक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन हकीकत इससे काफी अलग नजर आ रही है। एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक केवल लगभग 15 लाख गणना पत्रक ही वितरित किए जा सके हैं। जिले में कुल 26 लाख 95 हजार 30 मतदाता हैं। बड़ा लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी बीएलओ के कंधों पर है, जिन्हें घर-घर जाकर गणना पत्रक बांटने के साथ ही मतदाताओं को फार्म भरने की प्रक्रिया भी समझानी है। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना और सूची में मौज...